Swimming सीख रहीं छात्राओं के फोटो लेनेे से रोका तो कोच पर किया जानलेवा हमला

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 07:05 PM (IST)

फतेहपुर: महाराणा प्रताप जलक्रीड़ा केंद्र पौंग डैम में तैराकी सीख रही छात्राओं के फोटो खींचने से मना करने पर पंजाबी युवकों द्वारा प्रशिक्षक पर किरपान से हमला करने का मामला सामना आया है। जानकारी के नुसार मंडी जिला के बिनाला गांव का दीपक ठाकुर उपरोक्त जलक्रीड़ा कें्रद्र में पिछले 6 सालों से बतौर प्रशिक्षक तैनात है। शुक्रवार को जब वह जम्मू के कालू चक स्थित आर्मी स्कूल के छात्र-छात्राओं को तैराकी के करतब सिखा रहा था तो इतने में 5-6 पंजाबी युवक वहां आए व तैराकी सीख रही छात्राओं के फोटो खींचने लगे। जब उसने उक्त युवकों को फोटो खींचने से मना किया तो उक्त युवक प्रशिक्षक से उलझ पड़े। इस दौरान एक युवक ने किरपान निकाल कर उसके सिर पर पीछे से 2-3 वार कर दिए, जिससे वह घायल हो गया। वहीं उक्त युवक वहां से  भाग निकले।


जंगल और बस अड्डे से दबोचे हमलावर
मामले की सूचना तुरंत फतेहपुर पुलिस को दी गई, जिस पर फतेहपुर थाना की पुलिस ने रे चौकी की पुलिस की मदद से उपरोक्त उपद्रवियों में से कुछ को जंगल से तो कुछ को बस अड्डे के समीप से दबोच लिया। थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के अनुसार घायल ने 2 युवकों पर जानलेवा हमला करने की शिकायत की है लेकिन पुलिस द्वारा सभी 6 युवकों को थाने लाया गया है। सभी युवक पंजाब के दसूहा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस उक्त मामले की छानबीन में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News