जनता बेहाल, लगातार 12वें दिन बढ़े पैट्रोल और डीजल के दाम

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्लीः देशभर में पैट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आज लगातार 12वें दिन तेल कंपनियों ने पैट्रोल 36 पैसे और डीजल 22 पैसे महंगा कर दिया है। दिल्ली में आज एक लीटर पैट्रोल की कीमत 77.83 रुपए हो गई है जबकि डीजल की कीमत 68.75 रुपए प्रति लीटर है।
PunjabKesari
पैट्रोल के दाम
शुक्रवार को भी देशभर के तमाम शहरों में पैट्रोल के दाम बढ़े हैं, दिल्ली में अब पैट्रोल का भाव बढ़कर 77.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह कोलकाता में 12 दिन में दाम बढ़कर 80.47 रुपए, मुंबई में 85.65 रुपए और चेन्नई में 80.80 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
PunjabKesari
डीजल के दाम
डीजल की बात करें तो 12 दिन के दौरान दिल्ली में इसका दाम 68.75 रुपए, कोलकाता में 71.30 रुपए, मुंबई में 73.20 रुपए और चेन्नई में 72.58 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

पंजाब में पैट्रोल 83 रुपए के पार
वहीं पंजाब की बात करें तो यहां की जनता को भी पैट्रोल की कीमतों ने बेहाल कर दिया है। पंजाब में पैट्रोल 83 रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है। जालंघर में आज पैट्रोल 83.08 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करे तो अमृतसर में पैट्रोल 83.62 रुपए, लुधियाना में 83.38 रुपए और पटियाला में 83.83 रुपए के दाम पर बिक रहा है।

लगातार 12वें दिन बढे़ पैट्रोल के दाम
आज 12वां दिन है जब देश में पैट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 12 मई को दिल्ली में एक लीटर पैट्रोल का भाव 74.95 रुपयेए था, जो आज 80 का आंकड़ा छूने जा रहा है। वहीं, डीजल का भाव 66.36 रुपए था, जो आज 70 का आंकड़ा छूने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News