ये लो, गर्मी से पहाड़ों की रानी शिमला भी बेहाल !

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 05:20 PM (IST)

शिमला (विकास): पहाड़ों की रानी शिमला सैलानियों के पसीने छुड़ाने लगी है। मैदानों की तरह अब पहाड़ भी तपने लगे हैं। पहाड़ों की रानी शिमला में पारा 28 का आंकड़ा पार कर रहा है। दिन के समय चिलचिलाती धूप में एेतिहासिक रिज मैदान पर गिने चुने पर्यटक ही होटलों से बाहर निकल रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए बाहरी राज्यों से पहाड़ों का रुख कर रहे सैलानी भी चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं। उनका कहना है कि शिमला में भी मैदानों की तरह ही गर्मी पड़ रही है। दिन के समय में यहां होटल से निकलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने सोचा था कि शिमला में मौसम ठंडा होगा लेकिन यहां भी मौसम में कोई खास बदलाव ना होने के चलते मायूस हैं। 


उधर, शिमला के स्थानीय लोग भी इस बार पड़ रही गर्मी से परेशान हैं। शिमला के स्थानीय निवासी राकेश कुमार का कहना है कि शिमला में इस बार गर्मी ज्यादा है। वैसे तो पहाड़ों की रानी शिमला अपनी खूबसूरती और खुशनुमा मौसम के लिए मशहूर है लेकिन इन दिनों पड़ रही गर्मी का असर शिमला में देखा जा रहा है। ऐतिहासिक रिज मैदान जो कि पर्यटकों से खचाखच भरा रहता है आज काम ही सैलानी यहां दिन में आ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News