ऊना में हाईवे पर रेहड़ियां दे रही दुर्घटनाओं को न्यौता, विभाग और प्रशासन बना मूकदर्शक

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 05:08 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना में हाईवे के किनारों पर रेहड़ी-फड़ी और अतिक्रमणकारियों ने जगह-जगह कब्जा कर रखा है, जिस कारण आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, लेकिन विभाग और प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जाग नहीं रहा। ज्यादातर अतिक्रमणकारियों द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऊना-नंगल रोड पर रेहड़ी-फड़ी वाले दुकानदार इसका उदाहरण है। 


इसके अलावा ऊना-अंब रोड पर भी दुकानदार अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। हालांकि इसको लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन अभी तक कोई भी साकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं और रेहड़ी-फड़ी वालों की मनमानी के आगे विभाग और प्रशासन नतमस्तक दिखाई पड़ता है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की माने तो ऊना में 180 रेहड़ी वाले पंजीकृत है जिनके लिए अलग स्थान की व्यवस्था की जा रही है लेकिन यह व्यवस्था कब तक हो पाएगी इसका जबाब नगर परिषद के अधिकारीयों के पास नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News