गैस सिलैंडर की पाइप ने पकड़ी आग, पलभर में राख के ढेर में बदला आशियाना

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 12:48 AM (IST)

नादौन: उपमंडल के हथोल में अग्निकांड की एक घटना में मकान जलकर राख हो गया। शनिवार देर शाम को हथोल गांव के अमर सिंह के घर में उस समय आग लग गई जब घर के रसोईघर में खाना बनाया जा रहा था। अमर सिंह ने बताया कि गैस पर खाना बनाते समय अचानक गैस की पाइप ने आग पकड़ ली तथा आग की चपेट में आसपास रखा सामान आ गया। देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई तथा अन्य कमरों में भी पहुंच गई। घर को आग में घिरता देख पूरा परिवार बाहर निकल आया तथा आग बुझाने में मदद के लिए पुकारने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।


अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने तक जल चुका था घर
मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई लेकिन जब तक अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ राख हो चुका था। अग्निशमन कर्मियों ने सुलगती आग को बुझाया। अमर सिंह ने बताया कि आग की इस घटना में उसे लाखों का नुक्सान हो गया है। जिला परिषद सदस्य लेखराज शर्मा व समाजसेवी राजीव बिट्टू ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को सहायता देने की मांग की है। एस.डी.एम. नादौन दिलेराम ने बताया कि संबंधित हलका पटवारी को नुक्सान आकलन की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News