BSF ने सिंबल स्कोल पोस्ट के पास संदिग्ध व्यक्ति को किया काबू, सुरक्षा एजैंसियां सतर्क

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 10:28 AM (IST)

बमियाल/पठानकोट (मुनीष, आदित्य): भारत-पाक  सीमा  के साथ सटे सिंबल स्कोल पोस्ट के पास बी.एस.एफ. के जवानों ने सीमा पर घूमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया। इसके बाद सुरक्षा एजैंसियां भी सतर्क हो गई हैं। पूछताछ के दौरान उक्त संदिग्ध की पहचान जफर अली पुत्र शाहिद अली निवासी जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उक्त संदिग्ध व्यक्ति का मैडीकल करवाए जाने के बाद उसे बी.एस.एफ. द्वारा पुलिस थाना नरोट जैमल सिंह के हवाले कर दिया गया है जहां पुलिस द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। उक्त पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस चौकी बमियाल के प्रभारी तरसेम चंद ने कहा कि सिंबल स्कोल के पास बी.एस.एफ. के जवान गश्त कर रहे थे कि तभी उन्हें भारतीय सीमा पर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया। उसे बी.एस.एफ. के जवानों की ओर से काबू किया गया है। थाना नरोट जैमल सिंह की पुलिस द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News