12वीं की री-चैकिंग के लिए 27 अप्रैल से 11 मई तक कर सकते हैं आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 05:33 AM (IST)

मोहाली  (नियामियांं): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की सालाना परीक्षा मार्च-2018 का नतीजा 23 अप्रैल को घोषित किया जा चुका है। जो परीक्षार्थी अपने किसी विषय की री-चैकिंग के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे 27 अप्रैल से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर दिखाई हिदायतों के अनुसार 11 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। स्कूल बोर्ड की सचिव हरगुणजीत कौर ने बताया कि इसके बाद चालान जैनरेट करके दर्शाई बैंक में आखिरी तारीख 16 मई तक प्रति उत्तर पुस्तिका 500 रुपए निर्धारित फीस जमा करवाई जा सकती है। इस उपरांत री-चैकिंग फार्म का पिं्रट और जमा करवाई फीस का चालान अपने जिले के क्षेत्रीय दफ्तर, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में 21 मई तक जमा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी री-चैकिंग के लिए एक ही बार फार्म भर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sonia Goswami

Recommended News