लॉकअप हत्याकांड: 1 मई तक बढ़ी IG जैदी समेत 9 पुलिस अधिकारियों की न्यायिक हिरासत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 03:54 PM (IST)

शिमला: बहुचर्चित गुड़िया रेप और मर्डर मिस्ट्री से जुड़े लॉकअप हत्याकांड मामले में राज्य पुलिस विभाग के पूर्व आई.जी. जैदी और पूर्व एस.पी. डी.डब्ल्यू. नेगी सहित अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ गई है। इस मामले में आरोपियों की न्यायिक हिरासत अब 1 मई तक बढ़ाई गई है। साथ ही कोर्ट ने सभी आरोपियों को सीबीआई केस से जुड़े दस्तावेज सत्यापित कर देने के लिए भी कहा है।


यह है मामला 
गुड़िया केस की जांच के लिए गठित एस.आई.टी. ने पिछले साल 12 जुलाई को 6 व्यक्ति गिरफ्तार किए थे। इसके बाद 18 जुलाई की रात सूरज की कोटखाई थाने के लॉकअप में मौत हो गई थी। वह गुड़िया रेप मर्डर केस का एक आरोपी था। पुलिस ने पहले उसकी हत्या के लिए दूसरे आरोपी राजू को जिम्मेदार ठहरा दिया। हालांकि सीबीआई जांच के दौरान संतरी के बयान के बाद सूरज की हत्या में पुलिसकर्मियों पर शक होने लगा। इसके बाद आईजी समेत कुल 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए। 
 

 


 

 


 


 


 

 

 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News