अब स्टूडेंट्स यूपीएससी  के साथ  ही कर सकेंगे IAS-PCS की तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है  अब आईएएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पीसीएस परीक्षा देना आसान हो जाएगा। क्योंकि  पीसीएस एग्जाम में  होने वाले बदलावों को  कैबिनेट ने  मंजूरी दे दी है। आयोग की बैठक में इन बदलावों को 2018 की परीक्षा से लागू किए जाने का प्रस्ताव पहले ही पास किया जा चुका है। 

प्रतियोगी लंबे समय से कर रहे थे बदलावों की मांग 
इन बदलावों की मांग प्रतियोगी लंबे समय से कर रहे थे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि, अब आईएएस और यूपी-पीसीएस परीक्षा की तैयारी छात्रों को अलग-अलग नहीं करनी पड़ेगी। पीसीएस परीक्षा देने वाले बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र आईएएस परीक्षा में भी शामिल होते हैं। लेकिन अलग-अलग पैटर्न के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तीन चरणों में होने वाली पीसीएस 2018 परीक्षा के सभी चरणों में यह बदलाव लागू होंगे और इसके लिए नोटिफिकेशन मई के पहले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस परीक्षा के समूचे स्वरूप में बदलाव को स्वीकार किया था। 

UP PCS का नया पाठ्यक्रम 

प्रारम्भिक परीक्षा 
सामान्य अध्ययन 1 - 200 

सामान्य अध्ययन 2 - 200 

(एक तिहाई नेगेटिव मार्क्स) 

मुख्य परीक्षा 

हिंदी - 150 मार्क्स 

निबंध - 150 मार्क्स 

सामान्य अध्ययन 1 - 200 मार्क्स 

सामान्य अध्ययन 2 - 200 मार्क्स 

सामान्य अध्ययन 3 - 200 मार्क्स 

सामान्य अध्ययन 4 - 200 मार्क्स 

वैकल्पिक विषय पेपर 1 - 200 मार्क्स 

वैकल्पिक विषय पेपर 2 - 200 मार्क्स 

इंटरव्यू- 100 मार्क्स 

(मुख्य परीक्षा के सभी पेपर्स लिखित होंगे) 

प्रारंभिक परीक्षा की घोषित तिथि 24 जून 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News