सैट के लिए उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड जारी, टैस्ट पास करने पर मिल सकती है इस पद पर नौकरी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:10 AM (IST)

शिमला: स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट (सैट)-2017 के लिए पात्र उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड/रोल नंबर जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों के ई-एडमिट जारी करने के साथ ही परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए जिन्हें आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने कार्ड उनकी वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा पात्र उम्मीदवारों को एस.एम.एस. और ई-मेल के जरिए संबंधित सूचना भेजी गई है। यदि किसी को कोई परेशानी पेश आ रही है तो वे आयोग के कार्यालय में कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग के टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी आयोग के सदस्य सचिव (सैट) अशोक गुप्ता ने दी। 


विषयों पर एक नजर
कैमिकल साइंस, अंग्रेजी, लाइफ साइंस, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, मैथमैटिकल साइंस, म्यूजिक, फिजिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, सोशियोलॉजी, संस्कृत, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन्स, टूरिज्म एडमिनिसट्रेशन एंड मैनेजमैंट, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, फिलोसोफी, साईकोलॉजी, एजुकेशन।


6 मई को आयोजित होगा सैट, 8 शहरों में परीक्षा केंद्र किए स्थापित
हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट (सैट)-2017 आगामी 6 मई को आयोजित होगा। यह परीक्षा शिमला, सोलन, मंडी, सुंदरनगर, धर्मशाला, पालमपुर, कांगड़ा व नगरोटा बगवां में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों की संख्या के मुताबिक स्थापित होंगे। उल्लेखनीय है कि स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार राज्य में विश्वविद्यालय व कॉलेजों में असिस्टैंट प्रोफैसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्र होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News