गाड़ी को लेकर सब-इंस्पैक्टर व ग्रंथी में हुए विवाद में उतरीं पगडियां, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 07:59 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): पंजाब पुलिस के सब-इंस्पैक्टर व ग्रंथी जसपाल सिंह के बीच घर के बाहर गाड़ी लगाने को लेकर हुए विवाद के दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए और इस झगड़े की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जब इसकी भनक थाना सुल्तानविंड की पुलिस को लगी तो थाना इंचार्ज इंस्पैक्टर नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने लाकर विवाद खत्म करवा उनमें समझौता करवा दिया।PunjabKesari
सब-इंस्पैक्टर मेजर सिंह का आरोप था कि ग्रंथी जसपाल सिंह ने अपने घर में एस.जी.पी.सी. के कर्मचारियों को बिठा रखा था और वह उसके कहने पर आए और उसके बेटे गुरप्रीत सिंह, भाई दलबीर सिंह व भतीजे गुरमीत सिंह को बुरी तरह से घायल कर गए। PunjabKesariदूसरी ओर ग्रंथी जसपाल सिंह का आरोप था कि वह सब-इंस्पैक्टर मेजर सिंह के घर के पीछे अपनी गाड़ी खड़ी करता है। इसी को लेकर कई बार मेजर सिंह उन्हें पुलिस की धौंस दिखा चुका है। आज उसका परिवार आया और उस पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से आए समर्थकों के बीच चल रहे झगड़े के दौरान दोनों तरफ कई लोगों की पगडिय़ां भी उतरीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News