रोहतांग टनल के उद्घाटन को बेकरार है प्रधानमंत्री मोदी, जानिए क्यों (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:24 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): देश के कबायली जिला लाहौल-स्पीति को जोडऩे वाली रोहतांग टनल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी उत्सुक हैं। यह खुलासा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मंडी में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री से मिल कर ही दिल्ली से सीधे मंडी पहुंचे और अपनी देरी का कारण बताते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतांग सुरंग को लेकर बेहद दिलचस्पी है। वह चाहते हैं कि लोकसभा चुनावों से पहले इसका काम पूरा हो जाए और वह इसी सुरंग से होकर लाहौल घाटी तक जाएं व वहां के सौंदर्य को देखें। 


रेप मामले में फांसी की सजा सराहनीय 
मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि छोटी बच्चियों के साथ दुराचार जैसी घटनाओं को लेकर उनकी सरकार काफी गंभीरता से विचार कर रही थी और इस बीच केंद्र ने अध्यादेश लागू कर 14 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के साथ रेप मामले में फांसी की सजा सुनाने का जो प्रावधान किया है, वह सराहनीय है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News