...तो इसलिए Arts Topper अक्षमा बनना चाहती है IAS Officer

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 07:38 PM (IST)

सुजानपुर: जमा-2 कला संकाय के परीक्षा परिणाम में 479 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही महाराजा संसार चंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल सुजानपुर की छात्रा अक्षमा ठाकुर पुत्री संजीव जम्वाल आई.ए.एस. बनकर जनसेवा करना चाहती है। जिला कांगड़ा तहसील पालमपुर के गांव बैरघट्टा निवासी अक्षमा ठाकुर ने 5वीं तक की शिक्षा अपने गृह क्षेत्र में बने सरकारी स्कूल में प्राप्त की है। परीक्षा के दौरान हर परीक्षा के लिए 2-2 घंटे एक्स्ट्रा पढ़ाई करने वाली अक्षमा को आस थी कि वह टॉप फाइव में जगह बनाएगी लेकिन प्रथम स्थान हासिल करने की सोची नहीं थी।


चम्बा जिला के सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य हैं पिता
छात्रा के पिता जिला चम्बा के सरकारी स्कूल टुंडी में प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं जबकि माता दीक्षा जम्वाल भाषा शिक्षक हैं। अक्षमा को पढ़ाई के साथ-साथ फुटबाल खेलने व पेंटिंग करने का शौक है। इस मौके पर स्कूल के निदेशक नसीम राजा, छात्रा की माता दीक्षा जम्वाल, दादा कैप्टन करतार चंद व दादी प्रकाशवती सहित स्टाफ  मौजूद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News