आमजन की सुविधा के लिए ऑनलाइन होंगी जमाबंदियां

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 02:51 PM (IST)

 

बिलासपुर : राजस्व अधिकारी 15 दिन के भीतर सभी जमाबंदियां ऑनलाइन करें ताकि आमजन को राजस्व कार्यों में किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह दिशा-निर्देश डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने प्रशासन में दक्षता बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि 10 मई से पूर्व राजस्व अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर मुहाल वाइज जमाबंदियों को ऑनलाइन बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आधुनिक रिकार्ड रूम जिला को मॉर्डन जिला बनाने की दिशा में कारगर सिद्ध होगा। 


विद्युत विभाग से 8 बीघा भूमि हस्तांतरित की जाएगी
डी.सी. बिलासपुर ने बताया कि एम्स निर्माण स्थल पर चारदीवारी लगाने के लिए टैंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। अन्य दस्तावेजी औपचारिक्ताएं पूर्ण होते ही यह कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एम्स में पानी की समस्या के निराकरण हेतु कोलडैम से पानी उठाने के लिए 65 करोड़ रुपए का प्राक्कलन बजट प्रावधान हेतु सरकार को भेजा गया है। उन्होंने जलमग्न मंदिरों को स्थानांतरित करने के लिए चिन्हित की गई भूमि के संदर्भ में बताया कि विद्युत विभाग से 8 बीघा भूमि हस्तांतरित की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News