नोएडा: भू-माफिया मोती गोयल हत्याकांड का खुलासा, 2 शूटर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 12:22 PM (IST)

नोएडा: देश के बहुचर्चित भू-माफिया मोती गोयल हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 शूटर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 5 लाख की सुपारी लेकर मोती गोयल की हत्या की थी।

गौरतलब है कि मोती गोयल बरौला की अपनी विवादित जमीन पर बाउंड्री करवा रहा था, तभी बाइक पर आए 2 बदमाशों ने पहले उनसे बातचीत की और उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां से हमला कर दिया। करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग हुई। इस हमले में मोती गोयल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

कौन हैं मोती गोयल?
मोती गोयल रिटायर्ड अधिकारियों को नौकरी पर रखता था। रिटायर्ड अधिकारियों के अनुभवों के जरिए ग्राम समाज की जमीनों में हेराफेरी करता था। मोती गोयल और उनके परिवार के 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के दर्जनों थानों में 100 से ज्यादा थानों में मुकदमें दर्ज हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static