भारतीय सीमा में घुसे 2 पाकिस्तानियों को पाक रेंजर्स को सौंपा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 11:31 AM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): पाक अपनी नापाक हरकतों से भले ही बाज नहीं आता परन्तु भारत ने आज भी मानवीय आधार पर गलती से भारतीय सीमा में घुस आए 2 पाकिस्तानियों को पाक रेंजर्स को सौंप दिया।

 

सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 21 अप्रैल को सीमा सुरक्षा बल की 2 बटालियन के जवानों ने जिला फाजिल्का में सीमा निरीक्षण चौकी राणा के निकट 2 पाकिस्तानी नागरिक, जो भारतीय सीमा में घुस आए थे, को पकड़ लिया। पकड़े गए पाकिस्तानियों की पहचान मोहम्मद वकास (23) पुत्र मोहम्मद इशहाक वासी कंगनपुर जिला कसूर तथा फैजन (19) पुत्र कुतुबदीन वासी थाना निस्तर जिला लाहौर के रूप में हुई। 

 

सोमवार को भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा निरीक्षण चौकी सादकी पर सैक्टर कमांडर स्तर की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सी.सु.ब. अधिकारियों तथा पाक रेंजर्स ने भाग लिया। बैठक में मानवीय तथा सद्भावना के आधार पर दोनों पाकिस्तानियों को पाक रेंजर्स को सौंप दिया। सीमा सुरक्षा बल पंजाब फ्रंट द्वारा इस वर्ष अब तक कुल 4 पाकिस्तानियों, जो गलती से भारतीय सीमा में घुस आए थे, को पाक रेंजर्स को वापस सौंपा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News