मंडी में सड़क पार करते हुए वैन की चपेट में आया चौथी क्लास का बच्चा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 09:59 AM (IST)

 

मंडी(नीरज):सोमवार दोपहर बाद मंडी शहर के खलियार में एक स्कूली बच्चा सड़क पार करते वक्त वैन की चपेट में आ गया। बच्चे को सिर और टांगों पर चोटें लगी हैं। बच्चे का नाम हिमांशु है और यह केंद्रीय विद्यायल मंडी में चौथी कक्षा में पढ़ता है। जानकारी के अनुसार स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चा अपने घर जा रहा था। इस दौरान वह मंडी पठानकोट नेशनल हाइवे को पार करने लगा। लेकिन बच्चा सामने से आ रही वैन की चपेट में आ गया। वैन चालक ने तुरंत प्रभाव से बच्चे को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अध्यापक और अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए। चोट लगने के कारण बच्चे के सिर पर तीन टांके भी लगे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया है।

पुलिस में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं
दोनों पक्षों की आपसी सहमति के चलते पुलिस में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। केंद्रीय विद्यायल के प्राइमरी विंग की अध्यापिका रीनू ने बताया कि बच्चे को अस्पताल से घर भेज दिया गया और डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। वहीं केंद्रीय विद्यायल की प्रधानाचार्या संगीता शर्मा ने बताया कि स्कूल नेशनल हाइवे के साथ सटा है। इसलिए कई बार प्रशासन से यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाने का आग्रह किया है या फिर स्कूल टाइम के दौरान ऐसी व्यवस्था करने की मांग उठाई गई है। जिससे बच्चे आसानी से सड़क को पार कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News