Video-सब्जी मंडी में लगी आग से 8 दुकानें जलकर राख, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 08:02 AM (IST)

कपूरथला (मल्ली/शर्मा): रविवार की रात को स्थानीय सब्जी मंडी में 8 दुकानों को आग लग गई जिसके कारण लाखों रुपए करोड़ रुपए का नुक्सान हो गया। आग लगने का कारण किसी को नहीं पता। जानकारी अनुसार कपूरथला-आर.सी.एफ व करतारपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने जब तक पहुंच कर आग पर काबू पाया तब तक आग ने अपना काम कर दिया था।

प्रभावित सब्जी व फल विक्रेता हैप्पी कलाकार, वरुण कलाकार, विकास कुमार, जसवंत लाडी, लक्ष्मी गुप्ता, सुशील शीला, गुड्डू, अशोक व रमाकांत ने बताया कि रोजाना की तरह वे अपनी दुकानें समेट कर रात अपने घर चले गए फिर हमें रात 12 बजे के बाद फोन आया कि सब्जी मंडी में आग लगी है तो हम अपनी दुकानों की तरफ भागे। दुकानदारों ने बताया कि आग को काबू करने के लिए डी.एस.पी. गुरमीत सिंह, इं. गब्बर सिंह, पी.सी.आर. इंचार्ज भुपिन्द्र सिंह अपने जवानों के साथ फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मंगवाकर यत्न कर रहे थे।

प्रभावित दुकानदारों व आढ़ती एसोसिएशन ने लगाई मुआवजे की गुहार 
दुकानदार व आढ़ती एसो. नेता दीपक मदान, बलबीर सिंह बीरा, जसवंत लाडी, अशोक महाजन, दलीप आनंद, राजेश कुमार, ओम प्रकाश, केवल सिंह, दविंद्रजीत सिंह, कमल कुमार आदि ने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से दुकानदारों के हुए नुक्सान का मुआवजा देने की मांग करते हुए आग लगने के कारणों की भी जांच करने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News