बिना पैसे खर्च किए मोबाइल को दे मेकओवर, बनाए ये DIY फोन कवर्स

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 05:27 PM (IST)

मॉडर्न समय में मोबाइल फोन तो हर किसी की लाइफ का जरूरी हिस्सा बन चुका है। परन्तु लोग इसकी केयर को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं। रहे भी क्यों न आखिर इतने पैसे लगाकर खरीदी गई चीज कौन खराब होते देख सकता है। अपने मोबाइल को नया मेकओवर देने के लिए हम लोग हर लंबे समय के बाद मोबाइल बेक कवर चेंज करते है। महंगाई के समय में सिंपस सा सिंपल कवर भी काफी महंगा मिलता है, जिसमें पैसा भी खूब खर्च होता है। 

 


अगर आप भी अपने मोबाइल फोन का कवर चेंज करते रहते है तो इस बार घर पर खुद ही कवर बनाए, ताकि आपको बिना कोई खर्च किए मनचाहा मोबाइल कवर मिल सकें। आइए आज हम आपको DIY फोन कवर्स के डिजाइन्स ताएंगे, जिन्हें आप आसानी से तैयार कर सकते है। 

 

1. Nautical Anchor
नौटिकल एंकर के साथ अपने फोन को नया लुक दें। आप शाइनी पेपर को नौटिकल एंकर शेप में काटकर अपने मोबाइल कवर पर चिपका सकते है। 

 

2. Photo Collage
आप अपनी फोटो के पीछे ग्लू लगाकर उसे कवर पर चिपा सकते है। इससे आपके मोबाइल फोन को नया लुक मिलेगा।

 

3.Repurposed Glitz
अगर आप ग्लिटर वाला मोबाइल कवर बनाना चाहते है तो अपने सिंपल कवर पर ग्लू वाली ग्लिटर डालें और उसे सूखने के लिए रख दें। 

 

4. Washi Tape
आप इस टेप के साथ भी अपने फोन कवर को नया मेकओवर दे सकते है। अपने कवर पर अलग-अलग अंदाज के साथ टेप चिपकाए। 

 

5. Pearl Phone Covers
खासकर लड़कियां अपने फोन को इसी तरह के कवर्स से नया मेकओवर देना पंसद करती है तो क्यों न इस बार खुद पर्ल्स के साथ अपने कवर को स्टाइलिश लुक दिया जाएं। आप मार्कीट में मिलने वाे अलग-अलग पर्ल्स और बीड्स के साथ फोन कवर को खूबसूरत दिखा सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static