दक्षिण एशियाई जूनियर जूडो चैंपियनशिप में भारत को 10 स्वर्ण

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जुडोकाओ ने नेपाल के ललितपुर में 20 से 22 अप्रैल तक हुई आठवीं दक्षिण एशियाई सीनियर जूडो चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते। महाद्वीपीय स्तर की इस जूडो प्रतियोगिता में भारत की सभी सात महिला जुडोकाओं ने स्वर्ण पदक हासिल किए जबकि छह में से तीन पुरुषों ने स्वर्ण पदक जीते। महिला खिलाडिय़ों में लिकमाबम सुशील देवी (48 किग्रा ), थोडम कल्पना देवी (52 किग्रा ), अंगोम अनिता चानू (57 किग्रा ), हुइद्रोम सुनीबाला देवी (63 किग्रा ), गरिमा चौधरी (70 किग्रा ), चोंगथाम जिना देवी (78 किग्रा ) और तुलिका मान (78 किग्रा ) ने स्वर्ण पदक जीते।

पुरुष खिलाडिय़ों में विजय कुमार यादव (60 किग्रा ), अजय यादव (73 किग्रा ) और दिवेश (81 किग्रा ) ने स्वर्ण पदक जीते। अंकित बिष्ट (66 किग्रा ), जोबनदीप सिंह (90 किग्रा ) और उदयवीर सिंह (100 किग्रा ) ने कांस्य पदक हासिल किए। पिछली बार 2014 में हुई दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप में भारत ने 10 स्वर्ण , एक रजत और कांस्य पदक जीता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News