20 हजार भक्तों ने टेका मां चिंतपूर्णी की चौखट पर माथा

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 03:19 PM (IST)

चिंतपूर्णी : धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन पिंडी की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यास द्वारा धूप से बचने के लिए सड़क पर टैंट व पानी की व्यवस्था की गई थी। मंदिर अधिकारी प्रेम लाल ने बताया कि भीड़ को देखते हुए मंदिर के कपाट सुबह 2 बजे ही खोल दिए गए थे। इस दौरान लाइन व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी। 


लोगों को जाम से काफी राहत मिली
रविवार को चिंतपूर्णी पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई के कारण लोगों को जाम से काफी राहत मिली। एस.एच.ओ. जगवीर सिंह ने जगह-जगह ट्रैफिक व्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात कर रखे थे, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए। एस.एच.ओ. जगवीर सिंह ने बताया कि मुख्य सड़क पर खड़े वाहनों व प्राइवेट नंबर वाहनों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को तमाम वाहनों को पार्किंग का रास्ता दिखाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News