रेप के आरोपी को मिले एक जैसी सजा, बेटियों के साथ सरकार न करें दोगला व्यवहार: चौहान

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 02:34 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): 12 साल तक की बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले में दोषियों को फांसी की सज़ा दिए जाने संबंधी अध्यादेश को मंजूरी देने पर हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुमित्रा चौहान ने खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि बलात्कार करने वाले अपराधी को एक जैसी सजा मिलनी चाहिए लेकिन बेटियों के साथ सरकार को दोगला व्यवहार नहीं करना चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या 14 साल की लड़की किसी की बेटी नहीं है, क्या 20 साल की लड़की बेटी नहीं है। इसलिए हर उम्र की बेटी के साथ बलात्कार करने वाले अपराधी को एक जैसी ही सजा मिलनी चाहिए। सुमित्रा चौहान बहादुरगढ में महिला कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आई थी।
PunjabKesari
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव के घर पर महिला कार्यकर्ताओं को चौहान ने दिल्ली रैली का न्योता भी दिया। 29 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की रैली होनी है। इसके लिए दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों से भीड़ जुटाने के लिए पूरी कांग्रेस सक्रिय हो गई है। सुमित्रा चौहान ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं का सम्मान करती आई है और टिकटों में भी 33 प्रतिशत से ज्यादा दिया जाएगा। महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पुरूष कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इनमें करीब आधा दर्जन नगर पार्षद भी शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static