लोगों ने महिला का शव एम्बुलैंस में रखकर थाने के बाहर लगाया जाम

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 02:26 PM (IST)

दसूहा(झावर): थाना दसूहा के बाहर जी.टी. रोड पर 40 से अधिक पुरुषों व महिलाओं ने जाम लगाया। एक महिला मधुबाला पत्नी मिलाप सिंह निवासी मुसाबपुर, जो दसूहा के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल थी, आज उसे जालन्धर के एक अस्पताल में रैफर कर दिया गया तथा रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

 

मृतक महिला के चाचा दलजीत सिंह जीतू ने थाना दसूहा के एस.एच.ओ. जगदीश राज अत्री एवं डी.एस.पी. रजिन्द्र शर्मा को बताया कि इस संबंधी अस्पताल के डाक्टरों द्वारा लापरवाही बरती गई है, इस सब को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाए। डी.एस.पी. ने मृतका के परिजनों को बताया कि इस संबंधी पूरी रिपोर्ट जिलाधीश को भेज दी जाएगी तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मृतका के परिजनों ने जाम खोला। गौरतलब है कि यह महिला कुछ माह से गर्भवती थी, जो इलाज करवाने हेतु अपने परिवार समेत यहां आई थी। जब प्राइवेट अस्पताल में महिला काइलाज चल रहा था तो अचानक डाक्टरों ने महिला को जालन्धर रैफर करने की बात कही थी और रास्ते में ही मधुबाला की मृत्यु हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News