स्किन को नैचुरली क्लीन करने के लिए हफ्ते में एक बार लगाएं यह मास्क

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 01:28 PM (IST)

चारकोल फेस मास्क एट होम : स्किन का प्रदूषण से बचाव रखने के लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। हर महीने फेशियल करवाने से त्वचा से जुड़ी बहुत सी दिक्कतें दूर तो हो जाती हैं लेकिन समय की कमी होने के कारण घंटों पार्लर में बैठना मुश्किल हो जाता है। जिससे वह त्वचा की तरफ ध्यान नहीं दे पाती। इसी कारण लड़कियां सिर्फ एक ब्यूटी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना चाहती हैं, जिससे चेहरे का ग्लो भी बरकरार रहे और ज्यादा खर्च भी न आए। आप भी ऐसे ही किसी फेस मॉस्क की तलाश में हैं तो इसके लिए चारकोल फेस मास्क बैस्ट है। इसमें मौजूद कॉर्बन टॉक्सिंस को ऑवजर्व करके चेहरे का अतिरिक्त तेल सोख कर गंदे बैक्टिरिया साफ करके पोर्स को पूरी तरह से क्लीन करता है। इसके साथ ही स्किन का नैचुरल ग्लो भी बरकरार रहता है। 


इस तरह घर पर बनाएं चारकोल फेस मास्क
1. इसके लिए 1 छोटा पैकेट जैलेटिन पाउडर, 1 टेबलस्पून गर्म पानी,आधा टीस्पून दूध और चारकोल पाउडर की जरूरत है। 
2. इस मास्क को बनाने के लिए प्लास्टिक के कंटेनर का इस्तेमाल करें। 
3. अब गर्म पानी में जैलेटिन पाउडर डाल कर इसे अच्छे से मिक्स कर लें ताकि नेचुरल गूंद की तरह बन जाए। 
4. इसमें दूध और चारकोल पाउडर को डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं ताकि यह ग्लू टैक्चर की तरह बन जाए। 
5. अब इस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसे आंखों से बचा कर चेहरे पर लगाएं। 
6. इसे 25-30 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें, जब यह सूख जाए तो इसे मास्क की तरह लगाएं। 
7. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बन जाएगी। आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हैं। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content-Editor

Priya

Recommended News

Related News

static