नक्सली हमले में शहीद हुए अनिल मौर्य को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 03:32 PM (IST)

अमेठीः छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद अमेठी के जवान अनिल कुमार मौर्य को उसके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान भारत माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा, अनिल तेरा नाम रहेगा के नारे भी लगे।

बता दें कि, जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा, राहुल गांधी के सांसद प्रतिनिधि चंद्रकांत, अमेठी विधायक गरिमा सिंह, अनंत विक्रम सिंह, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह सहित तमाम राजनैतिक हस्तियों ने भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद के भाई अजय मौर्य ने 11 बजकर 26 मिनट पर अनिल को मुखाग्नि दी।

गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के पूरे खोझवा मजरे नरैनी गांव निवासी अनिल कुमार मौर्य पुत्र राम पियारे मौर्य सीआरपीएफ की यूनिट 7 में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। इन दिनों उनकी यूनिट छत्तीसगढ़ के सुकमा में तैनात थी। शुक्रवार देर रात सुकमा में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में एसआई अनिल कुमार मौर्य बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं और वह अपने 3 भाइयों में से सबसे बड़े थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static