ऑफ द रिकॉर्ड: जब दिग्विजय ने राहुल की योजना में डाला अड़ंगा

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 09:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की योजना में अब अड़ंगा डाल दिया है। बताया जाता है कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए सिंधिया के नाम पर सहमति बनाने हेतु राज्य के पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी। पिछले 6 महीनों से नर्मदा यात्रा करने वाले दिग्विजय सिंह को विशेष रूप से बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया था। दिग्विजय सिंह के अलावा कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता राहुल सिंह के अलावा अन्य नेताओं ने भी बैठक में हिस्सा लिया। जब राहुल ने इस संबंधी दिग्विजय के समक्ष सिंधिया का नाम रखा तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए सिंधिया लोगों को अपने साथ लेकर चलने में असमर्थ होंगे।

उन्होंने कहा कि सिंधिया को लोगों और पार्टी वर्करों का विश्वास जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी मगर कमलनाथ इस संबंधी दिग्विजय की बात से सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान की इच्छा हो तो सिंधिया लोगों को स्वीकार होंगे। जब यह पूछा गया कि क्या सिंधिया आपको स्वीकार हैं तो कमलनाथ ने इसका उत्तर ‘हां’ में दिया। स्व. अर्जुन सिंह के पुत्र राहुल सिंह ने भी सिंधिया के नाम का यह कहते हुए विरोध किया कि उनका ग्वालियर से बाहर कोई प्रभाव नहीं। ऐसी चर्चा है कि राहुल गांधी राज्यों में युवा नेताओं को आगे लाने के इच्छुक हैं। उन्होंने राजस्थान में सचिन पायलट को पहले ही तैनात कर रखा है जहां विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने अपने प्रभाव को दिखाया भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News