गिरीश कौशिक बने अक्षयकल्पा कर्नाटक ओपन शतरंज विजेता !

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 11:21 PM (IST)

बैंगलोर ,कर्नाटक ( निकलेश जैन ) पूर्व विश्व अंडर 10 चैम्पियन और दो बार के विश्व अंडर 16 रजत पदक विजेता इंटरनेशनल मास्टर गिरीश कौशिक नें कर्नाटक ओपन शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया । उन्होने टाईब्रेक में ग्रांड मास्टर तेज कुमार को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब दूसरी बार हासिल किया ।उन्होने कुल 9 अंक बनाए वैसे तो 9 अंको पर ग्रांड मास्टर तेज कुमार और ओजस कुलकर्णी भी थे पर टाईब्रेक के आधार पर तेजकुमार दूसरे तो ओजस तीसरे स्थान पर रहे । 

PunjabKesari

909 खिलाड़ियों नें रचा इतिहास - कर्नाटक की यह राज्य स्पर्धा अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग के लिए मान्यता प्राप्त थी और यह भारतीय शतरंज इतिहास में पहला मौका था जब किसी एक राज्य स्पर्धा को इतने बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया ।

PunjabKesari

अक्षयकल्पा - कर्नाटक की किसानो को दुग्ध उत्पादन और खेती में बढ़ावा देने वाली कंपनी अक्षयकल्पा नें चकाचौंध से दूर शतरंज जैसे खेल में 40 लाख रुपेय इस प्रतियोगिता के आयोजन पर खर्च किए और उनके सीईओ शशि कुमार नें इस बौद्धिक खेल के जरिये भारत को अच्छे नागरिक देने के अपने उद्देश्य को सामने रखा । प्रतियोगिता में कुल 10 लाख रुपेय के पुरुष्कार खिलाड़ियों को दिये गए । 

PunjabKesari

सभी खिलाड़ियों को मैच के दौरान मिलता था मुफ्त दूध - अक्षयकल्पा नें मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क दूध की व्यवस्था की थी और प्रतिदिन सैकड़ों लीटर दूध खिलाड़ियों को दे दिया जाता साथ ही दूध से बने सभी स्वास्थ्य वर्धक खाद्य पदार्थ भी खिलाड़ियों को दे दिये जा रहे थे 

PunjabKesari

इस दौरान राष्ट्रीय ब्लाइंड शतरंज चैम्पियन किशन गांगुली जो की आर्थिक तंगी और सरकार की ओर से कोई मदद ना पाकर शतरंज छोड़ने जा रहे थे अक्षयकल्पा नें उन्हे ना सिर्फ अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाया बल्कि उन्हे अब वह प्रायोजित भी करेगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News