जलकर राख हुई अन्नदाता की 1037 एकड़ फसल, सरकार से की मुआवजे की मांग(video)

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 05:02 PM (IST)

कैथल(जोगिंदर कुंडू): तेज हवाअों अौर बिजली की चिंगारियों के कारण बीते दिन जिले भर में के खेत धू-धू करके जलते रहे। इस आगजनी में हजारों एकड़ भूमि में खड़ी गेहूं की फसल स्वाह हो गई। इसके अतिरिक्त गन्ने की फसल, तूड़ी के कूप और फानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। दमकल विभाग की गाड़ियां दिनभर सायरन बजाती हुई एक गांव से दूसरे गांव दौड़ती रही। किसानों का आरोप है कि कूड़ा डालने वाले ठेकेदार ड्रेन के पास कूड़ा डालने में लापरवाही बरत रहे हैं और अपना खर्चा बचाने के लिए कूड़े में आग लगा देता है। जिसकी वजह से खेतों में आग लगी है। इस कारण कई बार आगजनी जैसे हादसे हो चुके हैं। उनकी मांग है कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। किसानों ने बताया कि आगजनी में उनकी 105 एकड़ गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई है। कलायत एसडीएम, तहसीलदार ने किसानों को आश्वान दिया कि उनकी मांगें पर कार्रवाई की जाएगी।  
PunjabKesari
पानीपत(अनिल कुमार): पानीपत के 3 गांव में आग ने लगभग 900 एकड़ फसल जलाकर राख कर दी। तेज हवा की वजह से बिजली के तार आपस में टकराए और चिंगारी किसानों की फसल में जा लगी। देखते ही देखते आग ने इतनी भयंकर हो गई कि 900 एकड़ फसल को राख कर दिया। दमकल की गाड़ियों व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अब पीड़ित किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
PunjabKesari
भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी के गांव मिताथल मेें 32 एकड़ में गेहूं की पककर तैयार खड़ी फसल शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने से जलकर राख हो गई। तेज हवाअों के कारण गांव मिताथल के खेतों से गुजरने वाले बिजली विभाग के तारों में आपस में भिड़ने से शॉर्ट-सर्किट हुआ तथा गेहूं की तैयार फसल ने आग पकड़ ली। किसानों ने पेड़ों की डालियों से आग बुझाई। इसी दौरान गांव के अन्य लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। जब तक फायर बिग्रेड व ग्रामीण पहुंचे, तब तक 32 एकड़ में गेहूं की खड़ी 8 किसानों की फसल जलकर राख हो गई थी। गनीमत रही कि सूचना के एक घंटे के दौरान फायर बिग्रेड व ग्रामीणों के हुजूम ने खेतों में पहुंचकर आग को फैलने से रोक दिया, नहीं तो सैंकड़ों एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो जाती।  

भिवानी के एसडीएम सतीश कुमार से जब किसानों के आग से जली फसल के मुआवजे के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसानों की फसल जलने का उन्हें दुख है। लेकिन जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया हुआ है, उनको जरूर राहत प्रदान की जाएगी। जांच के बाद यदि बिजली विभाग की भूमिका पाई जाती है तो उनसे भी रिकवरी की जाएगी। गौरतलब है कि अकेले भिवानी जिले में फसलों में आग लगने की यह 12वीं घटना है। जिसमें एक ही क्षेत्र में 32 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static