नैना देवी में पर्यटकों ने उठाया सुहावने मौसम का लुत्फ

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 01:32 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): हिमाचल के विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी क्षेत्र में मौसम ने अचानक मिजाज बदले है। जिसके चलते एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल इस गर्मी के मौसम में भी लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से लगातार मौसम की आंखमिचौली देखने को मिल रही हैं। वहीं नैना देवी मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक इस सुहाने मौसम का आनंद उठा रहे हैं। जबकि स्थानीय दुकानदारों को तेज तूफान और रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि आजकल क्षेत्र में गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा है और रुक-रुक कर हो रही बरसात और तेज हवाओं के कारण किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News