नड्डा बोले- इस योजना से 8 करोड़ BPL परिवार होंगे लाभान्वित

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 09:30 AM (IST)

बी.बी.एन.: दून हलके की लोदीमाजरा पंचायत के बनवीरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ बी.पी.एल. परिवारों को नि:शुल्क घरेलू रसोई गैस एवं चूल्हे उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक देश में लगभग 3.60 करोड़ बी.पी.एल. परिवारों को इस योजना के अंतर्गत रसोई गैस कनैक्शन प्रदान करवाए गए हैं। जे.पी. नड्डा शुक्रवार को सोलन जिले के नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत लोदीमाजरा के बनवीरपुर गांव में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को रसोईगैस कनैक्शन प्रदान करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से सफल हो रही है। हिमाचल प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक लगभग 32 हजार पात्र परिवारों को गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार ने 8 हजार करोड़ रुपए आबंटित किए हैं।

मोदी के नेतृत्व में समाज को सकारात्मक रूप से बदला जा रहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रत्यक्ष रूप से लोगों तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं इनके लाभों से अवगत करवाने के लिए 14 अप्रैल, 2018 से 5 मई, 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज को सकारात्मक रूप से बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशभर के ऐसे पिछड़े 21 हजार गांवों को चिन्हित किया है जहां विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन से विकास को सभी तक पहुंचाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे 93 गांव चिन्हित किए गए हैं। सोलन जिले में इस कार्य के लिए सलोगड़ा तथा मान गांव चुना गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News