ATM Card की जानकारी देना पड़ा महंगा, शातिर ने महिला के खाते से निकाले हजारों रुपए

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 01:33 AM (IST)

संतोषगढ़: संतोषगढ़ नगर में मोबाइल फोन पर कॉल करके ए.टी.एम. का कोड पता करके हजारों रुपए निकालने का मामला सामने आया है। नगर के वार्ड नं.-3 की मनजीत कुमारी पत्नी बलविन्द्र कुमार ने संतोषगढ़ पुलिस चौकी में शिकायत दी है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन करके उसके ए.टी.एम. का कोड पता कर उसके बैंक खाते से लगभग 91,500 रुपए निकाल लिए। महिला ने बताया कि 16 अप्रैल को उसे बार-बार 2 मोबाइल नंबरों से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक से बताया और कहा कि आपका ए.टी.एम. कार्ड बंद पड़ा हुआ है, जिसे चलाने के लिए अभी आपके फोन पर एक कोड आएगा और वह उस कोड को उन्हें बता दे, जिससे उसका ए.टी.एम. कार्ड चल पड़ेगा। 


शातिर को बता दिए फोन पर आए सभी कोड 
महिला उनकी बातों में आ गई और उसने मोबाइल पर कई बार आए सभी कोड फोन करने वाले को बता दिए, जिस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने लगभग 12 बार ट्रांजैक्शन करते हुए महिला के खाते से लगभग 91,500 रुपए निकाल लिए। महिला ने बताया कि अभी भी उसे उस मोबाइल नंबर से कॉल आ रही है और फोन करने वाला उसे कह रहा है कि आप पुलिस में शिकायत न करो तथा वह उसके पैसे वापस कर देगा।  उधर, पुलिस चौकी प्रभारी रूप सिंह ठाकुर का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है और वह इसकी छानबीन कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News