पंजाब को बारूद के ढेर पर खड़ा कर रही सरकारःमलिक

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 03:12 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब भाजपा प्रधान श्वेत मलिक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलितों को पीछे रखा है। दलितों को कभी भी आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा में सब से ज्यादा दलित विधायक हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को बारूद के ढेर पर खड़ा किया जा रहा है, दलितों को कांग्रेस ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।

 

पंजाब में बढ़ी बिजली की दरों को लेकर श्वेत मलिक ने कहा कि 2.7 प्रतिशत विस्तार कारण पूरी इंडस्ट्री प्रभावित हुई है।  मलिक ने कहा कि 15 महीनों बाद भी सरकार ने कुछ नहीं किया और सरकार के ही मंत्री खुद सरकार की पोल खोल रहें हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वायदा किया था कि सरकार आने पर पंजाब में से नशा खत्म किया जाएगा परन्तु आज भी नौजवान नशों की दलदल में धंसे हुए हैं। इसके इलावा पानी के मुद्दे पर श्वेत मलिक ने कहा कि पंजाब के पास एक बूंद पानी नहीं है किसी अन्य राज्य के साथ पानी शेयर कैसे किया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News