नदी किनारे शौच करने गई महिला पर्यटक के साथ हुआ हादसा, ऐसे बची जान

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 08:51 PM (IST)

मंडी(पुरुषोत्तम): औट पुलिस ने बुधवार की रात एक महिला पर्यटक को ब्यास नदी में डूबने से बचा लिया। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक की एक महिला पर्यटक करीना अपने दोस्तों के साथ मणिकर्ण के खीरगंगा गई थी और वे बुधवार रात टैक्सी से वापस चंडीगढ़ लौट रहे थे। इस बीच बुधवार रात करीब 10 बजे हणोगी से पीछे उसने गाड़ी रुकवाई और शौच करने नदी की तरफ चली गई। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी के बहाव में बह गई। जब वह चिल्लाई तो दोस्त उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर नदी की ओर भागे तथा देखा कि करीना पानी में बह रही थी। इस दौरान उन्होंने पुलिस को सूचित किया। 


800 मीटर आगे तक बह गई थी महिला पर्यटक
वहीं सूचना मिलते ही एस.आई. श्याम लाल की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और पानी में बह रही उक्त महिला को बाहर निकाला। बताया गया कि महिला पानी में बहते हुए 800 मीटर आगे तक पहुंच गई, लेकिन पानी कम होने के चलते वह संभल गई। पुलिस टीम उसे पानी से बाहर निकाल कर तुरंत नगवाईं अस्पताल ले गई, जहां उपचार के बाद उसे कुल्लू भेज दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। एस.पी. मंडी गुरदेव चंद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला पर्यटक को कुछ चोटें आई हैं लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News