आर्थिक आधार पर आरक्षण देने पर ध्यान दे सरकार: शर्मा

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 10:36 AM (IST)

पानीपत(ब्यूरो): पानीपत में गोहाना रोड स्थित संजय कालोनी की परशुराम धर्मशाला में परशुराम जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डी.पी. वत्स व विशेष रुप से पूर्व सांसद अरविंद शर्मा ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिराम दीक्षित ने की। करनाल के पूर्व सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों का इतिहास स्वर्णिम रहा है। उन्होंने चाणक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि ब्राह्मणों ने सत्ता का लालच न करते हुए सभी वर्गों को आगे बढ़ाया है।

उन्होंने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए राजपुताना रैजिमेंट के सचिन को शहीद का दर्जा दिलवाने की मांग की व सांसद की पत्नी व राज्यसभा सांसद डी.पी. वत्स से सरकार के समक्ष इसकी पैरवी करने की बात कही। उन्होंने सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की वकालत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static