प्रग्गानंधा नें जीता फिशर मेमोरियल , ग्रांड मास्टर बनने के करीब !

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 04:32 PM (IST)

हरकिलिओन , ग्रीस (निकलेश जैन ) भारत के नहीं दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी माने जा रहे प्रग्गानंधा नें चौंथे फिशर मेमोरियल क्लोज़ ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब हासिल करते हुए अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म भी हासिल कर लिया । 12 वर्षीय प्रग्गानंधा नें कुल 9 मैच में से 5 जीत और 4 ड्रॉ के साथ अविजित 7 अंक बनाते हुए खिताब हासिल कर लिया विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में पहला नार्म हासिल करने के बाद यह उनका दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म था और पहले से ही 2500 रेटिंग अंक की औपचारिकता पूरी कर चुके प्रग्गानंधा को बस अब ग्रांड मास्टर बनने के लिए सिर्फ एक ग्रांड मास्टर नार्म की आवश्यकता है । प्रतियोगिता में 6.5 अंक बनाकर मेजबान ग्रीस के निलोडियस आयोनिस दूसरे स्थान पर रहे तो भारत के फीडे मास्टर आनंद नादर 5.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News