पीएम मोदी के आह्वान पर चला स्वच्छता अभियान, सुभाष बराला ने की अस्पताल में सफाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 02:58 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने टोहाना में स्वच्छता अभियान चलाया।
PunjabKesari
इस दौरान उन्होंने अभियान की शुरूआत नगरपरिषद से की और नागरिक अस्पताल के चारों तरफ फैली गंदगी को साफ किया। आने वाले चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है कुछ भी बोलते रहना। उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। वो लोग हवा में जुमले छोड़ते रहते है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो। इससे देश का पैसा और ऊर्जा दोनों बचेंगे। 

उन्होंने कहा जिस प्रकार पिछले चुनाव में जनता ने विपक्ष को बाहर का रास्ता दिखाया था। इस बार भी जनता ऐसा ही करने वाली है। किसी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन सिर्फ जनता के साथ है। किसी पार्टी के साथ गठबंधन करने का सवाल ही नहीं उठता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static