गर्मियों में बिजली की समस्या से निपटने की तैयारी, विभाग ने मंगवाए 22 बड़े ट्रांसफार्मर

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 01:37 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): गर्मियों में बिजली की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग ने पहले से ही इससे निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग ने 22 बड़े ट्रांसफार्मर मंगवा लिए है। जिससे की कभी ट्रांसफार्मर जल जाए तो ऐसी स्थिति में ये काम आ सकें। जानकारी के अनुसार ये ट्रांसफार्मर 66 से 132 केवी के होंगे।

निगम के अधिकारियों का कहना है कि इन्हें पहले से ही बिजली घरों में फिट किया जाएगा। जिससे आपातकाल स्थिति में तुरन्त प्रभाव से चालू किया जा सकें। उन्होंने बताया कि जून से अगस्त तक बिजली की खपत ज्यादा रहती है। धान की खेती में पानी देने के लिए भी काफी बिजली चाहिए होती है और इन दिनों में काफी उमस होने की वजह से बिजली की समस्या बनी रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static