ग्रेंके सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट - आनंद नें हार को ड्रॉ में बदला !

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 11:17 PM (IST)

बडेन -बडेन ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) में हो रहे ग्रेंके चैस क्लासिक शतरंज में राउंड 7 एक बार फिर भारतीय ग्रांडमास्टर विश्वनाथन आनंद को मुश्किल में डालने वाला साबित हुआ ,ब्लूबौम से हारने के बाद आनंद फिर मेजबान जर्मनी के जॉर्ज मेयर के खिलाफ जीत के प्रयास में हार के नजदीक जा पहुंचे पर उनके अनुभव और प्रतिद्वंदी के कम अनुभव के परिणाम स्वरूप मैच बराबरी पर समाप्त हुआ और आनंद के लिए अब सिर्फ बचे हुए दो राउंड में एक जीत की उम्मीद होगी पर उन्हे नाइडिश और कार्लसन से मुक़ाबला खेलना है ऐसे में देखना होगा वह कैसी वापसी करते है । 

​आनंद के ​मैच में ​खेल फ्रेंच डिफेंस से होते हुए केटलन ओपनिंग में जा पहुंचा और दरअसल ऐसा लगा की आनंद जॉर्ज मेयर को उनकी तैयारी से बाहर रखना चाहते है पर दबाव बनाते आनंद को मेयर नें अपने सक्रिय खेल से अच्छे जबाब देते हुए खेल का संतुलन बनाए रखा और मोहरो की लगातार अदला बदली के बीच अंत समय के खेल में आनंद नें अपने हाथी को घोड़े से बदलते हुए खतरा मोल ले लिया और दरअसल यहाँ से मेयर बेहतर चाले नहीं खोज सके और इस तरह आनंद नें आज अपने अनुभव से मेयर को दबाव में डालकर मैच तो बचा लिया पर आनंद पिछले 15 वर्षो में अपनी सबसे कम रेटिंग अंको पर जा पहुँचने की कगार पर जा पहुंचे है । उम्मीद है वह हमेशा की तरह वापसी करेंगे ।  

वही टूर्नामेंट में ख़िताबी जंग बेहद रोमांचक हो गयी जब करूआना नें मेक्सिम लाग्रेव को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली तो कार्लसन नें नाइडिश को पराजित करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।   ​सिसिलियन नजडोर्फ में विश्व चैम्पियन कार्लसन आज पूरे रंग में नजर आए और एक जोरदार जेट दर्ज करने में सफल रहे !देखना होगा क्या वह करूआना को पीछे छोड़ पाते है या करूआना  उनकी मौजूदगी में  यह खिताब ले जायंगे ! फीडे कैंडीडेट जीतने के बाद अब करूआना ज्यादा आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे है थोड़े से भी फायदे को वह खेल में जीत में बदलने में कामयाब हो रहे है और अब देखना होगा की क्या वह कार्लसन की मौजूदगी में यह खिताब जीतेंगे !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News