ग्रेंके सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट - आनंद और करूआना की बाजी अनिर्णीत

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 08:00 PM (IST)

बडेन -बडेन ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) में हो रहे ग्रेंके सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट ​के राउंड 5 ​में सभी मुक़ाबले बराबरी पर छूटे और इसके साथ ही अभी भी फेबियानों करूआना ,मेक्सिम लाग्रेव और निकिता वितुगोव सयुंक्त बढ़त पर बरकरार है । राउंड 5 के इस मुक़ाबले में सभी की नजरे लगी थी क्यूंकी अभी अभी कैंडीडेट चैम्पियन बनकर विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर बने करूआना का मुक़ाबला भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन रहे विश्वानाथन आनंद से था । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद  के सामने करूआना नें काले मोहरो से अपने सक्रिय मोहरो की मदद से अच्छा खेल दिखाया और खेल मे कभी भी आनंद को बढ़त नहीं बनाने दी । कारो कान ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में आनंद नें एक समय तो एक प्यादे की बढ़त भी हासिल कर ली थी पर करूआना के शानदार खेल रहे ​मोहरो नें उन्हे फ़ायदा उठाने का कोई मौका नहीं दिया और मैच बराबरी पर छूटा 

टूर्नामेंट के दूसरे सबसे आगे चल रहे खिलाड़ी मेक्सिम लाग्रेव नें विश्व कप विजेता लेवान अरोनियन से ड्रॉ खेला राय लोपेज ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में अंत समय में दोनों के पास काले खाने के ऊंट थे और किसी के लिए भी जीत नजर नहीं आ रही थी । अन्य सभी मुक़ाबले भी ड्रॉ रहे अब छठे राउंड में आनंद जर्मनी के मेथिस ब्लूबम से मुक़ाबला खेलेंगे 

​तो देखना होगा की ​क्या आनंद अपनी पहली जीत दर्ज करेंगे 

​। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News