SC/ST Act के नियमों में बदलाव पर लगनी चाहिए रोक: नंद कुमार साई

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 04:54 PM (IST)

वाराणसी(के एन शुक्ला): राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साई ने SC/ST एक्ट में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस फैसले से खुश नहीं है और इस फैसले को कांस्टीट्यूशनल बेंच में ले जाने का पक्षधर है। आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साई ने कहा कि रेलवे सहित कई सरकारी विभागों में अनुसूचित जनजाति का प्रतिनिधित्त्व समुचित नहीं है इसे और बढ़ाना चाहिए। ST रिजर्वेशन पर आयोग के अध्यक्ष ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ट्राइब्स की जनसंख्या में वृद्धि को देखते हुए रिजर्वेशन को भी 7.5% से बढ़ाकर 9% तक करना चाहिए।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने देश के सभी राज्यों के सीएम और सी एस को पत्र लिखकर प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुदूर इलाकों और पर्वतीय क्षेत्रों के प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए,  क्योंकि इन इलाकों में जनजातीय बच्चों की संख्या ज्यादा है। रॉबर्ट्स गंज के सांसद छोटे लाल खरवार द्वारा मार्मिक पत्र लिखने के मामले में आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि वो इस मामले की जानकारी लेते हुए पता लगाएंगे की पूरा मामला क्या था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static