एचडी बैंक मास्टर्स शतरंज - भारत के मुरली उपवेजता , अर्जुन बने इंटरनेशनल मास्टर

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 03:24 PM (IST)

हनोई ,वियतनाम ( निकलेश जैन ) में हुए 8वे एचडी बैंक कप इंटरनेशनल मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय ग्रांड मास्टर और दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन मुरली कार्तिकेयन नें शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया । टूर्नामेंट का खिताब चौंथे सीड अर्जेन्टीना के ग्रांड मास्टर मारेको सेंद्रों नें 7.5 अंक के साथ अपने नाम किया जबकि दसवे सीड मुरली 7 अंको के साथ टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर रहे । अर्जेन्टीना के ही एलन पीचोट 7 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में 21 देशो के चुनिन्दा 131 खिलाडियों को प्रवेश दिया गया था । 

भारत के लिए अच्छी खबर अर्जुन एरगासी से भी मिली 13 वर्षीय अर्जुन नें 5.5 अंक बनाए पर अपने इस प्रदर्शन के चलते उन्होने अपना तीसरा इंटरनेशनल मास्टर हासिल कर लिया और 2459 रेटिंग वाले अर्जुन अब भारत के नए इंटरनेशनल मास्टर बन गए है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News