कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाने की चर्चाओं पर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दिया स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 08:45 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा की राजनीति में चर्चाएं है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस को अलविदा कह कर नई पार्टी बना सकते हैं, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि इन बातों का कोई आधार नहीं है, 27 जून को कांग्रेस के महामंत्री गुलाम नबी आजाद ने दिल्ली में कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई है।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के महामंत्री गुलाम नबी आजद ने 27 जून को दिल्ली में समन्वय समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। राहुल गांधी भी उसमें शामिल हो सकते हैं, जहां तक अलग पार्टी बनाने की बात है, ये चर्चाएं एक साल से चल रही हैं, इनका कोई आधार नहीं है।

हुड्डा बोले कि हरियाणा सरकार ने बेईमानी से काम किया है, हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। एचएसएससी के चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और फिर से सरकार ने उन्हें बहाल कर दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी लहर ने काम किया, लेकिन विधानसभा चुनाव ऐसा नही होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static