भाजपा ने तैयार की रणनीति, इस दिन शुरू होगा सदस्यता अभियान

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 11:07 PM (IST)

शिमला: भाजपा जिला शिमला के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को पार्टी मुख्यालय दीपकमल में हुई। यह बैठक जिलाध्यक्ष संजय सूद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रहे। जिला महामंत्री विजय परमार ने बताया कि बैठक में भाजपा के 6 जुलाई से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को लेकर रणनीति तैयार की गई।

11 अगस्त तक चलेगा सदस्यता अभियान

इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पार्टी का संगठन पर्व सदस्यता अभियान 6 जुलाई से शुरू होगा और आगामी 11 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि 30 जून तक सभी संगठनात्मक जिलों की बैठकें संपन्न होंगी तथा 1 जुलाई से 5 जुलाई तक सभी मंडलों में सदस्यता अभियान को लेकर बैठकें होंगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक सदस्यता के पश्चात सक्रिय सदस्यता की जाएगी।

टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर व सदस्यता फॉर्म भरकर बन सकते हैं सदस्य

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल कर तथा सदस्यता फॉर्म भरकर पार्टी का सदस्य बन सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा ने पूर्व सदस्यता की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक सदस्यता करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके तहत लगभग 3 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि तय लक्ष्य को यथासमय पूरा करें।

ये रहे बैठक में मौजूद

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सक्षम गुडिय़ा बोर्ड की चेयरमैन रूपा शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एच.आर.टी.सी. के उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष कपिल देव सूद, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी एवं कैलाश फैडरेशन के चेयरमैन रवि मेहता, पूर्व राज्यसभा सांसद बिमला कश्यप सूद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News