ट्रांसपोर्ट कारोबारी के गोदाम में छापेमारी, 35 क्विंटल पॉलीथिन बैग बरामद

6/22/2019 1:39:22 PM

कटनी (संजीव वर्मा): पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद कटनी में इसका व्यवसाय चरम पर जारी है। जब भी कोई इस बात की शिकायत करता है तो अधिकारी मात्र खानापूर्ति कर इतिश्री कर देते है। शुक्रवार को भी कलेक्टर को मिली शिकायत के आधार पर शहर के एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के यहां छापा मार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अमानक स्तर की पॉलीथिन जब्त की गई।

PunjabKesari

दरअसल, कटनी के जालपा वार्ड स्थित मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह के आदेश पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, राजस्व व नगर निगम अमले के साथ पहुंचे। टीम के मौके पर पहुंचते ही हड़कंप की स्तिथि निर्मित हो गई। टीम ने मौके से 35 क्विंटल अमानक पॉलीथिन कैरी बैग जब्त की।

PunjabKesari

खास बात यह है कि शहर में अमानक स्तर के पॉलिथीन कैरी बैग के अवैध कारोबार की जानकारी नगर निगम सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को भी थी लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ सब्जी दुकानदारों से चंद पॉलिथीन जब्त कर अपनी जेब गर्म करने में मस्त थे। हाल ही में कटनी कलेक्टर शशि भूषण सिंह को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल एक टीम गठित की और कार्रवाई की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News