पाकिस्तान पर भारत की जीत से प्रेरणा लूंगा: मुक्केबाज नीरज

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 01:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: नीरज गोयत अगले महीने सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली डब्ल्यूबीसी पर्ल विश्व चैम्पियनशिप में पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान से भिड़ेंगे और इसके लिए वह भारत की क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान पर मिली जीत से प्रेरणा लेना चाहेंगे। 

 


पेशेवर मुक्केबाज गोयत डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेलट खिताब जीत चुके हैं और 12 जुलाई को दो बार के विश्व चैम्पियन और ओलंपिक रजत पदकधारी के सामने होंगे। रविवार को भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर 89 रन की जीत के बाद नीरज और आमिर के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गई। आमिर ने कहा कि वह पाकिस्तान की हार का बदला नीरज को हराकर लेगा जबकि इस भारतीय मुक्केबाज ने जबाब दिया ‘सपने देखते रहो'।

 


नीरज ने कहा, ‘आमिर ने कहा कि विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद यह बाउट अब काफी अहम हो गई है और मैंने भी जवाब दे दिया। मेरे लिए भारत की पाकिस्तान पर जीत प्रेरणा का काम करेगी। एक तरीके से भारतीय टीम ने इसकी शुरूआत की और मैं 12 जुलाई को इसे समाप्त करूंगा।' उन्होंने कहा, ‘थोड़ा दबाव है। निश्चित रूप से हम दोनों अपने देश को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे।' 


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News