‘वंदे मातरम‘ पर बर्क की टिप्पणी से लोकसभा में हंगामा, BJP ने लगाए ‘जय श्रीराम‘ के नारे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 04:59 PM (IST)

संभल/नई दिल्ली: नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शपथ ग्रहण करने के दौरान सदन में उस वक्त जोरदार हंगामा हुआ जब उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से निर्वाचित सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम' को लेकर टिप्पणी की। 

शफीकुर्रहमान ने कहा कि 'संविधान तो जिंदाबाद है, लेकिन जहां तक ‘वंदे मातरम' का ताल्लुक है यह इस्लाम के खिलाफ है। हम इसको फॉलो नहीं कर सकते। उनकी इस टिप्पणी पर बीजेपी के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि बर्क माफी मांगें। पीठासीन अध्यक्ष ने कहा कि बर्क ने शपथ के अलावा जो कुछ भी कहा है वो रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। जिसके बाद शपथ लेने वाले बीजेपी के कई सदस्यों ने ‘भारत माता की जय' और ‘वंदे मातरम' के नारे लगाए।

बता दें कि, इससे पहले डॉ. बर्क सांसद रहते हुए वर्ष 2013 में भी विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहे थे जब उन्होंने संसद में वंदेमातरम के समय वाकआउट कर दिया था। हालांकि, इसके चलते उन्हें चौतरफा विरोध झेलना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static