संगरूर बोरवेल घटना: उच्च न्यायालय ने पंजाब सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 10:08 PM (IST)

चण्डीगढ़ः पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सोमवार को पंजाब सरकार को निर्देश दिया कि संगरूर में हुई दुखद घटना पर स्थिति रिपोर्ट दायर करे जिसमें 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। न्यायमूर्ति ए. एस. ग्रेवाल और न्यायमूर्ति एच. एस. सिद्धू की खंडपीठ ने मोहाली के एक व्यक्ति की याचिका पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, पंजाब सरकार, संगरूर के उपायुक्त, संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सुनाम के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी किया। 

PunjabKesari

पंजाब के संगरूर जिले में छह जून को दो वर्षीय फतेहवीर एक बोरवेल में गिर गया था और 11 जून को उसे मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। मामले में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सतपाल जैन ने कहा, ‘‘अदालत ने पंजाब के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि इस घटना (संगरूर बोरवेल) के सिलसिले में स्थिति रिपोर्ट दायर करें।'' अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख तीन जुलाई तय की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News