Father's Day : अनुराग ने सोशल मीडिया पर शेयर की बचपन की फोटो, पिता धूमल को बताया सर्वोच्च गुरु

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 10:05 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): फादर्स डे के मौके पर केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। माता-पिता द्वारा गोद में उठाए अनुराग ठाकुर ने पिता को अपना सर्वोच्च गुरु और प्रेरणा स्त्रोत करार देते हुए फादर्स डे पर उनके द्वारा दी गई शिक्षा, आदर्शों एवं राष्ट्र के प्रति अपनी सेवानिष्ठा के संकल्पों को दोहराया है।

अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर दिए संदेश में कहा कि पहली बार आंख खोलने से लेकर ऊंगली पकड़कर चलना सिखाने, अक्षर पढ़ाने और जीवन के हर उतार-चढ़ाव, दुख-सुख में उनके पिता ने चट्टान की तरह खड़े रहकर मुझे इस काबिल बनाया है। अपने पिता प्रो. प्रेम कुमार धूमल को प्रेरणा स्त्रोत एवं गुरु करार देते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने पिता की तरह ही देश सेवा में अपना योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News