JEE Advanced परीक्षा में अभिनव ने हासिल की सफलता, देशभर में पाया 7000वां रैंक

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 01:28 PM (IST)

ऊना (विशाल): जेईई एडवांस में हिमाचल के होनहार भी चमके हैं। जिसमें ऊना के मेधावी छात्र अभिनव शर्मा ने भी जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की है। ऊना शहर के वार्ड नं. 1 के प्रेम नगर निवासी मेधावी छात्र अभिनव शर्मा ने जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा में अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़े हैं। अभिनव शर्मा ने इस परीक्षा में देशभर में 7000वां स्थान हासिल कर देश के प्रतिष्ठित आई.आई.टी. संस्थान में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। इस परीक्षा में देशभर के एक लाख 61 हजार बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें 38 हजार बच्चे सफल रहे। इनमें अभिनव शर्मा ने सामान्य श्रेणी में 7000वां रैंक हासिल किया है। वह प्रदेश से इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर आई.आई.टी. में स्थान हासिल करने वाले चुनिंदा छात्रों में से एक है। 

अभिनव के पिता सुरेंद्र शर्मा पेशे से पत्रकार हैं, वहीं उनकी माता रेखा शर्मा ग्रामीण राजस्व अधिकारी हैं। अभिनव शर्मा कम्प्यूटर साइंस/कैमिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता के लिए जहां दादी, माता-पिता व सभी परिजनों, शिक्षकों के मागदर्शन का प्रतिफल बताया है वहीं इसे वह अपनी कड़ी मेहनत का भी नतीजा मानते हैं। अभिनव शर्मा ने बताया कि जे.ई.ई. की परीक्षा की तैयारी के लिए वह पिछले लगातार 2 वर्ष से अध्ययनरत थे। जे.ई.ई. मेन्स में उनके 98.5 परसंटाइल, जबकि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 95.5 फीसदी अंक अर्जित कर उत्तीर्ण की थी। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा में बेहतर करने के लिए पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को स्मार्ट फोन व सोशल मीडिया से भी दूर रहने की सलाह दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News