अमेठी का रण जीतने के बाद स्मृति ईरानी को मिली दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 06:23 PM (IST)

अमेठी/नयी दिल्लीः गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर करने वाली स्मृति ईरानी को मोदी सरकार में इस बार 2 मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले भी वह कपडा मंत्री के तौर पर काम कर रही थीं।

माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में वह मंत्रालयों का कार्यभार संभालेंगी। राहुल गांधी को हराने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी सरकार में उनका कद पहले से बढ़ सकता है। पिछली बार चुनाव हारने के बावजूद उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया गया और बाद में वह सूचना प्रसारण और फिर कपड़ा मंत्री रही। चुनावी राजनीति में उनका पदार्पण 2004 में हुआ जब दिल्ली के चांदनी चौक संसदीय इलाके से वह कांग्रेस के कपिल सिब्बल से हार गई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static